भारत में इसके बाद One Nation One Election होना बंद हो गया !
क्या है वन नेशन, वन इलेक्शन?
कई अड़चने हैं सामने
कब-कब एक साथ हुए चुनाव
आज़ादी के बाद देश में पहली बार 1951–52 में चुनाव हुए थे. तब लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए गए थे.
दिल्ली के मुखर्जी नगर में कृपाण से हमला करने वाले सरबजीत का हिंसक इतिहास रहा है
इसके बाद 1957, 1962 और 1967 में भी चुनाव एक साथ कराए गए, लेकिन फिर ये सिलसिला टूटा.
साल 1999 में विधि आयोग ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों.
साल 2015 में कानून और न्याय मामलों की संसदीय समिति ने एक साथ चुनाव कराने की सिफ़ारिश की थी.
Install Molitics App for the latest political updates