Who is Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह कौन है, जिसकी पंजाब पुलिस को है तलाश?

Moliitcs
4 min readMar 21, 2023

--

पंजाब (Punjab) में ऑपरेशन अमृतपाल जारी है, और ‘वारिस पंजाब दे संगठन’ (Waris Punjab De Sangathan) का प्रमुख और कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह (Radical Sikh leader Amritpal Singh) फरार है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) पिछले तीन दिनों से अमृतपाल की तलाश में है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। ‘वारिस पंजाब दे संगठन’ (Waris Punjab De Sangathan) का प्रमुख और कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह (Radical Sikh leader Amritpal Singh) एक अलग खालिस्तान (Khalistan) देश की मांग कर रहा है। जिसके बाद से वो सरकार और प्रशासन की नजर में था। इस बीच राज्‍य में मोबाइल-इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे और बढ़ा दिया गया है|

Who Is Amritpal Singh

अमृतपाल की तलाश के बीच उसके चाचा और ड्राइवर ने 20 मार्च को पंजाब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे संगठन’ (Waris Punjab De Sangathan) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध विश्व में फैले खालिस्तानी समर्थक कर रहे हैं। 19 मार्च को UK में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के बाद तिरंगे का अपमान कर दिया। भारतीय राजनयिकों ने इसका विरोध किया और झंडे को वापस लगा दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी दूतावास की बिल्डिंग के बाहर खालिस्तानी तिरंगा फहराते रहे। तुरंत कार्रवाई करते हुए भारत ने UK के सीनियर राजनयिक को समन भेज दिया।

यह भी पढ़ें — Waris Punjab De Sangathan :- अमृतपाल सिंह के आगे फेल दिखाई दे रहा पंजाब का सरकारी तंत्र !

कौन है अमृतपाल सिंह (Who is Amritpal Singh) -

‘वारिस पंजाब दे संगठन’ (Waris Punjab De Sangathan) का प्रमुख और कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह (Radical Sikh leader Amritpal Singh) का जन्म गांव जल्लूपुर खेड़ा, जिला अमृतसर में साल 1993 में हुआ था। अमृतपाल के पिता का नाम तरसेम सिंह है। अमृतपाल 19 साल की उम्र में ही 2012 में काम करने के लिए पंजाब से दुबई गया और क़रीब 10 साल यानी 2022 तक दुबई में ही रहा। इस दौरान उसके सिर पर ना पुलिस केस थे ना ही चेहरे पर दाढ़ी थी। जब वो भारत लौटा तो उसके सिर पर पगड़ी और चेहरे पर दाढ़ी आ गई। अमृतपाल किसान आदोलन के दौरान दीप सिद्धू के साथ दिल्ली बॉर्डर पर आया था|

वह अगस्त 2022 में दुबई से भारत आ गया। उसने दोबारा केश रखकर सितंबर 2022 में दस्तारबंदी की और मोगा के गांव रोडे में दस्तारबंदी का बड़ा कार्यक्रम किया और दीप सिद्धू की संस्था ‘वारिस पंजाब दे संगठन’ (Waris Punjab De Sangathan) का प्रमुख बन गया।

यही नहीं अमृतपाल ने पंजाब में धार्मिक यात्रा चलाई। वह युवाओं को अमृत छकाने लगा और खालिस्तान के नाम पर ग्रामीण युवाओं को जोड़ने लगा। इस के बाद अमृतपाल सिंह का 15 फरवरी 2023 को फेसबुक पोस्ट को लेकर वरिंदर सिंह से झगड़ा हो गया। 16 फरवरी 2023 को अजनाला में FIR दर्ज हो गई। अमृतपाल और उसके साथियों पर वरिंदर सिंह को अगवा कर प्रताड़ित करने का आरोप लगा। 16 फरवरी को अमृतपाल ने अजनाला थाना घेरने का अल्टीमेटम दिया, और 23 फ़रवरी को उसने और उसके साथियों ने अजनाला थाने को हथियार के साथ घेर लिया और हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा कर दिया था। अपने साथी लवप्रित को रिहा कराने के बाद अमृतपाल ने उसके साथ गोल्डन टेंपल तक मार्च भी निकाला और सभी को अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश की।

अमृतपाल सिंह के खिलाफ अब तक 4 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें अजनाला में वरिंदर सिंह को अगवा कर मारपीट करने का आरोप, अमृतसर में 15 फरवरी को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम के खिलाफ हेट स्पीच, मोगा में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप, अजनाला में हिंसा और थाने पर कब्जे के लिए पुलिसवालों को जख्मी करने का केस शामिल हैं। अमृतपाल सिंह के दबदबे का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अजनाला हिंसा के बाद अमृतपाल के खिलाफ दर्ज इन मामलों को आज तक सार्वजनिक नहीं होने दिया, क्योंकि अमृतपाल ने 23 फ़रवरी को डीजीपी को खुला चैलेंज किया था कि अगर अब दोबारा कोई केस दर्ज किया, तो वो फिर प्रदर्शन करने आएगा और इसके नतीजे की जिम्मेदार पुलिस होगी। पुलिस इन केसों को दबाकर अमृतपाल पर शिकंजा कसने का इंतजार कर रही है। अमृतपाल पुलिस के हाथों से दूर है वहीं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने जो आरोप लगाए है, वो भी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।

इन सबसे अलग जिस तरह देश के बाहर तिरंगे का अपमान किया गया। उन लोगों पर भारत सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही अमृतपाल के साथ-साथ खालिस्तान की मांग करने वाले लोगों पर भी नकेल कसनी चाहिए।

--

--

Moliitcs

#Molitics provides Latest #politicsnews from #India and #politicalcartoon also. Molitics brings to you trending news on #politics.