पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द (Parliament membership of former Congress leader Rahul Gandhi canceled) होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता खुशबू सुंदर के पांच साल पुराने ट्वीट वायरल (BJP Leader Khushbu Sundar Modi Surname Tweet Viral) हो रहे हैं। एक्ट्रेस से नेता बनीं खुशबू सुंदर के ये ट्वीट्स उस वक्त के हैं, जब वह कांग्रेस (Ex Congress Leader Khushbhu Sundar )पार्टी में थीं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स से इन पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या गुजरात के बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी (Gujarat BJP Leader Purnesh Modi)खुशबू सुंदर पर भी केस करेंगे? खुशबू सुंदर वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हैं।
कौन हैं खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar Kon Hai) ?
खुशबू सुंदर हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी ( National Commission for Women Member Khushboo Sundar) हैं। BJP में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस पार्टी में थीं। खुशबू साउथ की एक्ट्रेस (South Actress Khushbu Sundar)हैं और उन्होंने एक्टिंग के जरिए राजनीति की दुनिया में कदम रखा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू (Khushbu Sundar INterview)से भी वह सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि जब वह 8 साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता मेरी मां को भी पीटते थे।
राहुल के संसद छोड़ने (Rahul Gandhi Disqualified) पर खुशबू ने क्या कहा? कांग्रेस से बीजेपी में आईं खुशबू सुंदर ने बीते दिनों राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर भी ट्वीट किया था. इसे लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उन्होंने एक ट्वीट में राहुल के पुराने बयान को कोट करते हुए कहा- उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह दुर्भाग्य से सांसद हैं। उनकी बात सच हो गई है। कहानी का नैतिक: सकारात्मक सोचें। नकारात्मकता आपको कहीं नहीं ले जाती।
पुराना ट्वीट वायरल (BJP Leader Khushboo Sundar Modi Surname Tweet Viral) -
खुशबू सुंदर ने साल 2018 में जब कांग्रेस पार्टी में थीं तो उन्होंने ट्वीट किया था ‘यहां मोदी वहां मोदी जहां देखो मोदी…लेकिन ऐसा क्यों? हर मोदी के आगे भ्रष्ट सरनेम लगा होता है। #मोदी मतलब भ्रष्टाचार…. आइए इसके मायने बदलते हैं। गौरतलब है कि खुशबू सुंदर के ये पुराने ट्वीट राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के तुरंत बाद ही वायरल होने लगे|
Source : Khushbhoo Sundar Modi Surname Tweet Viral : कौन है खुशबू सुंदर ? क्यों हो रही है उनके ट्वीट की बात।