कौन हैं CBI में चल रहें महाभारत का दुर्योधन ?

Moliitcs
2 min readOct 27, 2018

--

क्या है ट्विटर और सोशल मीडिया पर चल रहा CBI vs CBI की लड़ाई का सच? क्यों CBI जिसे कभी सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का तोता बताया था आज सच में मिठु मिठु करने पर आमादा है? मेरा सवाल पीएम मोदी से है कि आर यू अवेयर मिस्टर मोदी कि संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान का गिरना लोकतंत्र के ध्वस्त होने की शुरुआत है एंड आर यू अवेयर कि आपके कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं ने आबरू खोई है वह अतुल्य है। अगर ये संस्थाएँ बोल पाती तो मी टू का बयान ये भी देती।

Alok Verma CBI चीफ हैं। राकेश अस्थाना नंबर टू की हैसियत रखते हैं। राकेश का बैकग्राउंड इंट्रेस्टिंग है। गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर हैं। साबरमती एक्सप्रेस को जलाया गया था तो उसकी जाँच अस्थाना जी ने ही की थी। पीएम मोदी के करीबी हैं। माना जाता है कि पीएम मोदी ही उन्हें सीबीआई में लाए और स्पेशल अफसर बनाया। जब अफसर बने तो काफी लोगों ने विरोध किया। वकील प्रशांत भूषण, एनजीओ कॉमन कॉज विरोध करने वालों में से थे। विरोध का कारण था Sterlin Biotech की भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड वाली डायरी में अस्थाना का नाम होना।
Alok Verma और Rakesh Astahna के बीच की लड़ाई अस्थाना की नियुक्ति से ही शुरु होती है। CBI चीफ Alok Verma भी अस्थाना की नियुक्ति का विरोध करने वालों में से एक हैं। कुछ दिनों पहले Rakesh Astahna ने Alok Verma के खिलाफ सीवीसी में शिकायत भी की थी। दस प्वाइंट्स उनके खिलाफ रखे थे। उनमें से एक प्वाइंट था मनी लांड़्रिंग के केस का जिसमें वे खुद फँस गए हैं।

कभी साधारण मीट शॉप चलाने वाला Mouin आज देश के अव्वल मीट एक्सपोर्टर्स में से एक है। 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहाथा कि मोईन के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अच्छे संबंध हैं और कांग्रेस उस आयकर विभाग के छापों से बचा रही है। जब सत्ता में बीजेपी आई तो 200 करोड़ की मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज हुआ Mouin Qureshi के उपर।

Satish Sana हैदराबाद का एक व्यापारी है, जिसने अक्टूबर 2017 में एक एफआईआर दर्ज़ कराई अस्थआना, देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद। शिकायत में सतीश ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी उसे बार बार कॉल करते थे और कुरैशी के साथ उसके संबंधो के बाबत प्रश्न पूछते थे। सना ने बार बार अपने जुड़े होने से इंकार किया।

--

--

Moliitcs
Moliitcs

Written by Moliitcs

#Molitics provides Latest #politicsnews from #India and #politicalcartoon also. Molitics brings to you trending news on #politics.

No responses yet